शिक्षा सेवकों द्वारा निकाली गई साक्षरता रैली

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर दाउदनगर के शिक्षा सेवको एवं तालमिमरकज के स्वयंसेवको द्वारा साक्षाता रैली प्रखण्ड लोक शिक्षा समिति के कार्यालय से निकाली गयी जिसका नेतृत्व प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक डा संजय कुमार सिंह और के0 आर0 पी0 शशिधर सिहं ने किया। उक्त अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए डा संजय कुमार सिंह ने कहा कि साक्षरता एक महान कार्य है इस कार्यक्रम के लिए मै अपना सर्वश्व न्योछावर करने को तैयार हूं। साक्षर भारत मिशन रहे ना रहे लेकिन इससे जुडे सारे स्वयं सेवक अपने खुन का एक एक कतरा देकर बिहार से निरक्षरता दूर करने में अपना योगदान देंगे तथा प्रदेश की गौरव के लिय काम करते रहेंगे। आज के दिन औरंगाबाद में परिचर्चा का आयोजन है मैं दाउदनगर प्रखण्ड के सभी साक्षरताकर्मी के तरफ से श्री सिदेश्वर विद्यार्थी का आभार व्यक्त करता हूं कि जिस परिस्थिति में उन्होंने यह आयोजन किया वो सराहनीय है। रैली में प्रेरक धीरेंद्र सिह एवं टोला सेवक उमेश दबकर के गीतो ने शहर के लोगो का मन मोह लिया ।

रैली में संतोष बैठा, विनोद रिखियासन, कृष्णा चौधरी, किशोरी चौधरी, चंदन कुमार, राजेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, माया कुमारी, पुनम कुमारी, पिंकी कुमारी, शमीमा खातुन, नुसरत जंहा, गुलनाज प्रवीण के अलावा सैकडो टोला सेवक तथा तालमिमरकज के स्वयंसेवको ने भाग लिया ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.