
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के वार्ड संख्या 11 स्थित कांदु राम के गड़ही मुहल्ले के एक घर में छापेमारी की जहाँ से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा, सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ एवं ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सत्येंद्र सिंह के घर में छापेमारी की।जहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया ।पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई कार्टून में रखा 710 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।जिसकी मात्रा 352.5 लीटर है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गिरफ्तार व्यक्ति और उसके एक सहयोगी द्वारा घर में रखकर शराब रखकर उसकी बिक्री की जाती है