
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई शैक्षणिक संस्थानों में बाल राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दर्जनों नन्हें-मुन्ने भैया-बहनों ने राधा-कृष्ण वेश धारण कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
दाउदनगर शहर के नव ज्योति शिक्षा निकेतन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को बाल रूप का प्रदर्शन लगाया गया। इस प्रतियोगिता में आकाश कुमार ने प्रथम तथा संस्कार गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निदेशक महेश टंडन उर्फ नीरज गुप्ता ने पुरस्कार वितरण किया।रूप सज्जा का कार्य प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने किया। वहीं हसपुरा के नरसन मोड़ स्थित बचपन प्ले स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया तथा राधा कृष्ण के रुप में रूप सज्जा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रेमनिला ,आर्यन, मिष्टी, रिषिका, महिमा, इशी, अंशु, हिमांशु, ऋषि कांत, दीपा, सानू ,ऋत्विक आदि छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया। बाल राधा कृष्ण के रूप में ये छैटे छोटे बच्चे आकर्षक दिख रहे थे। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापिका पिंकी कुमारी द्वारा पुरस्कृत किया गया
। इस मौके पर काजल ,नेहा, खुशबू, रोजी, पूजा, शिवम आदि उपस्थित थे।




