
ज्ञान गंगा इंटर स्कूल के स्कूल की बस सोमवार की दोपहर दाउदनगर सिपहां नहर पुल के पास पलट गई ।बस पर सवार विद्यार्थी बाल-बाल बच गए ।स्कूल बस पर करीब पांच दर्जन से भी अधिक बच्चे सवार थे।
यह घटना उस समय घटी जब स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चो को लेकर उन्हें घर पहुंचाने जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार,प्रतिदिन दोपहर में स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर स्कूल बस दाउदनगर बारुण रोड, भगवान बिगहा गांव तदा सिपहां नहर पुल होते हुए एन एच 139 स्थित दाउदनगर पटना मुख्य पथ पर पहुंचती है, और वहां से हुए अरवल जिला के मेहंदिया तक छात्र- छात्राओं को पहुंचाती है । सोमवार को भी स्कूल बस छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही थी ।भगवान बिगहा पार करने के बाद जैसे ही यह बस सिपहां नहर पुल पास पहुंची तो एक मारुति कार को साइड देने के क्रम में बस का पहिया बिल्कुल ही सड़क के किनारे उतर गया। कीचड़युक्त सड़क में बस का चक्का धंस गया और बस असंतुलित होकर पलट गयी ।बस पलटने के साथ हीं बच्चो की चीख पुकार मच गई।शोर सुनते हीं
आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े ।ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर बच्चों को बस के बाहर सुरक्षित निकाला। कुछ बच्चों के हल्का-फुल्का चोटिल होने की भी सूचना प्राप्त हो रही है। लेकिन सभी बच्चे सुरक्षित बताये जाते हैं। घटना की सूचना जैसे ही स्कूल के निदेशक नंदकिशोर सिंह को मिली दुबई अपने शिक्षकों के साथ वहां पहुंच गए और बच्चों को दूसरे अन्य बसों से उनके घर तक सुरक्षित भेजवाया श्री सिंह ने बताया कि सिर्फ एक बच्ची एक छात्रा शीशा तोड़ने के कारण हल्का जख्मी हुई है ।सभी बच्चे पूर्णत: सुरक्षित हैं।शहर में बात फैलते ही लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े।
