
दाउदनगर थाना क्षेत्र के मुस्लिमाबाद गांव में एक 32 वर्षीया विवाहिता के साथ मारपीट की गई जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, महिला हेना प्रवीण के पति ने उसे पीट कर घायल कर दिया । जिसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह एवं बीडीओ जफर इमाम दल पुलिस बल के साथ पहुंचे और उस विवाहिता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए, जहां उसका इलाज किया गया। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ीता विवाहिता द्वारा अपने पति एवं पति के भाई को आरोपित बनाते हुए प्रताड़ना कि प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।