
शनिवार को दाउदनगर थाना द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने किया।जागरूकता रैली में दाउदनगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ -साथ विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे ।यह रैली थाना परिसर से निकलकर पुराना शहर एवं बाजार के विभिन्न इलाकों में घूमा तथा नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की गई ।थाना अध्यक्ष ने कहा कि जागरूकता रैली निकालने का उद्देश्य नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए सामाजिक चेतना को जागृत करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशा मुक्त समाज बनाने में अपना अहम योगदान दें। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर के के साहनी, दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ शौकत खान के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक दीनू प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।