
मंगलवार को इलाज के दौरान 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी, उसकी पहचान बुधवार की देर रात उसके पुत्र ने कर लिया है। मृतक 50 वर्षीय भोला चौधरी दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव का रहने वाला था।विदित हो कि पुराना शहर के बड़ी मस्जिद रोड में मंगलवार की दोपहर सड़क पर पर पड़े एक अज्ञात व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया था ।बुधवार की शाम मृतक का बेटा चंदन कुमार दाउदनगर थाना पहुंचा और उसने शव की पहचान अपने पिता भोला चौधरी के रूप में की है।मृतक के पुत्र द्वारा पुलिस को बताया गया कि मृतक को फरका की बीमारी थी ।वह सोनतटीय क्षेत्र से भटककर पुरानी शहर बड़ी मस्जिद के पास बेहोशी हालत में सड़क पर गिर गए थे।पीएचसी में इलाज के क्रम में उसके पिता की मौत हो गयी।29 अगस्त (बुधवार) को उसे सूचना मिली तो थाना में आकर उसने अपने पिता के शव की पहचान की।थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार की देर रात मृतक के शव को उसके पुत्र को सौंप दिया गया।