
छेड़खानी का विरोध करने पर एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ की मारपीट करने का मामला उभर कर सामने आया है। मंगलवार को अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र स्थित जलवैया गांव में पीड़िता जब मंदिर से पूजा कर वापस घर लौट रही थी तभी दो युवकों ने छेड़खानी करने लगे जिसका विरोध करने पर दोनो ने उसे जमकर पिटाई कर दी । पिटाई से गंभीर रुप से घायल किशोरी का इलाज पहले तो स्थानीय स्तर पर कराया गया, लेकिन जब उसकी स्थिति नहीं सुधरी तो उसे गुरुवार को दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच गया रेफर कर दिया है।दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिन्हा ने पीएचसी में पहुंचकर घायल किशोरी का फर्द बयान लिया।अपने बयान में पीड़िता ने अरवल जिला के कलेर थाना क्षेत्र स्थित जलवैया गांव निवासी धनंजय पासवान और राजेश राम को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा है कि जब वह जलवैया गांव के एक मंदिर पूजा करने के बाद नाश्ता पानी कर वापस घर लौट रही थी तो रास्ते में आरोपित धनंजय उसे देखकर अपशब्द बोलने लगा और छेड़छाड़ करने लगा। वह जल्दी वहां से भागने लगी तो करीब एक बजे बगीचा के पास पहुंचने पर पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दोनों आरोपित पहुंचे और उसे रोक कर छेड़छाड़ करने लगे। जब उसने विरोध किया उसकी पिटाई कर डाली। जब उसने हल्ला किया तो उधर से ही बाइक से गुजर रहे एक व्यक्ति पहुंचे तो आरोपित छोड़ कर भाग निकले। पीड़िता का बयान लेनेवाले सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता के बयान को कलेर थाना भेजा जा रहा है, जहां प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी ।