
आज के जमाने में भी सच्चाई एवं ईमानदारी बची हुई है ।कुछ लोगो ने एक महिला का खोया हुआ पर्स वापस कर मानवता का परिचय दिया है ।पर्स वापस पा कर महिला का चेहरे पर खुशी का ठिकाना नही था,वह बार बार आभार जता रही थी।रविवार को अपने भाई को राखी बांधने के लिए जाने के क्रम में एक महिला का पर्स दाउदनगर गया रोड स्थित पुराना अनुमंडल के पास गिर गया था। वहीं से जा रहे हैं तरार गांव निवासी सुनील कुमार व फागु प्रजापत तथा लाला अमौना गांव निवासी सुनील कुमार को मिल गया।इन तीनों व्यक्ति ने पर्स की जांच की तो उसमें चार सौ रुपये नगद, करीब 20 से 25 हजार रुपये का जेवरात, आधार कार्ड, पासबुक आदि सामान थे।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पंचायत सचिव बृजनंदन प्रसाद को दी और पंचायत सचिव ने उसमें रखे आधार कार्ड के आधार पर इसकी जानकारी उक्त महिला रूबी कुमारी को दी। सूचना मिलने के बाद वह महिला बुधवार को पुराना अनुमंडल के पास स्थित चाय की दुकान पर अपने परिजनों के साथ पहुंची और ग्रामीणों ने उसका पर्स सामान सहित महिला और उसके परिजनों को लौटा दिया। महिला रूबी कुमारी ने पर्स मिलने पर ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि वह अपने मायके खैरा गांव में राखी बांधने आई थी, लेकिन बीच में उसका सामान गिर गया था ।लेकिन जब सामान सुरक्षित होने की सूचना मिली तो उसे बहुत खुशी हुई । कहा कि इसी तरह अन्य लोगों को भी चाहिए कि यदि किसी भी व्यक्ति का कोई सामान कहीं गिर जाए तो व्यक्ति का पता लगाकर लौटा देना चाहिए।