
मृतक का चित्र पहचान हेतु डाला गया है जिससे उसकी पहचान हो सके।
मंगलवार दोपहर में दाउदनगर पुरानाशहर के बड़ी मस्जिद रोड में स्थानीय लोगो ने एक लगभग 50 वर्षीय अधेड़ को सड़क पर गिरा देखा।उसके मुंह से झाग निकल रहा था,सर से हल्का चोट के निशान भी था ।उसे तत्काल लोगो द्वारा एक ठेला के सहारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती करा दिया गया।जहां इलाज के क्रम में शाम में उसकी मौत हो गई। समाचार लिखने तक मृतक की पहचान नही हो सकी है ,उसके शव को पीएचसी में ही रखा गया है।