बंद घर देखकर चोरो ने किया हाथ साफ।


दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप गांव के एक घर में हुई चोरी के सबंध में गृह स्वामी सुदामा साव ने एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराते हुए पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया है।प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि वे हाजीपुर में नौकरी करते हैं और उनका परिवार एक महीने से हाजीपुर में ही रह रहा है ।गांव के एक व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गई है। इस सूचना पर जब वे रविवार को अपने घर पहुंचे तो देखे कि कि घर का दरवाजा, गोदरेज, बक्सा, अलमारी आदि टूटा हुआ है और घर से करीब साढ़े चार लाख रुपए का जेवरात, 65 हजार रुपये नगद,एलसीडी टीवी, बर्तन कपड़ा आदि सामान चोरी चला गया है। दर्ज प्राथमीकी में अपने गांव के ही जितेंद्र साव, माली थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी प्रकाश साव, हसपुरा थाना क्षेत्र के कोइलवां निवासी शशिरंजन साव और भैरव साव तथा अरवल जिले के बाला बिगहा निवासी योगेंद्र साव को नामजद आरोपित बनाया गया है ।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.