गोली लगने से जख्मी हुए पंचायत सचिव का हुआ निधन,एक गिरफ्तार।


23 अगस्त (गुरुवार )की शाम करीब साढ़े पांच बजे एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने
ओबरा प्रखंड के अमिलौना पंचायत के पंचायत सचिव कौशल शर्मा को ओबरा से दाउदनगर लौटते समय एन एच 139 स्थित दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर तरारी के पहले सड़क पर पीछे से चलती हुई बाइक चलती हुई हालत में ही गोली मार दिया था।गोली लगने से पंचायत सचिव गंभीर रुप से घायल हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान ही रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। पंचायत सचिव कौशल किशोर शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी ने अपने कार्यालय कक्ष में रविवार की शाम आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि जख्मी पंचायत सचिव द्वारा पाटलिपुत्र थाना की पुलिस के समक्ष फर्द बयान दिया गया है, जिसमें तीन आरोपित बनाए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपित भोला यादव उर्फ भोला कुमार जम्होर थाना क्षेत्र के गिजना गांव का निवासी है ,जो अमिलौना पंचायत के वार्ड संख्या चार के वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति का सचिव है।एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा इस हत्या कांड का उद्भेदन कर लिया गया है । इन आरोपितों में गिरफ्तार भोला यादव भी शामिल है। उन्होंने बताया कि अभी तक के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि अमिलौना पंचायत में चल रही सात निश्चय योजना के कारणों से ही पंचायत सचिव कौशल शर्मा की हत्या की गई है। षड्यंत्र और घटनाक्रम में चार लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है,जिसमें दो उसी पंचायत से संबंधित हैं।दो शूटरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार भोला यादव की भी संलिप्तता इस घटना में सामने आई है और इसके विरुद्ध साक्ष्य हैं। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है और लगातार छापेमारी की जा रही है।हालांकि उन्होंने आरोपितों के नामों का खुलासा करने से इंकार कर दिया।एसडीपीओ ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस को मृतक पंचायत सचिव के पीड़ित परिवार से पूरी संवेदनाएं हैं और नियमानुसार जो भी सहायता संभव होगी ,उसे पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा।प्रेस वार्ता में मौजूद दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि भोला यादव को गुप्त सूचना के आधार पर जिनोरिया बाजार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इस घटना का उद्भेदन कर लिया गया है ।इस मौके पर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.