
दाउदनगर थाना क्षेत्र के लाला अमौना गांव में मारपीट की घटना में चार व्यक्ति घायल हो गए। एक पक्ष से घायल होने वाले धीरेंद्र कुमार, शीला देवी और अजीत कुमार का इलाज स्थानीय पीएचसी में रात में ही किया गया। वहीं, दूसरे पक्ष के घायल संतोष कुमार का इलाज शुक्रवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है।
