

छात्र राजद के दाउदनगर ओबरा प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में छात्र राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में इंटरमीडिएट के नामांकन में मनमाना शुल्क वसूली का आरोप लगाते हुए कॉलेज में तालाबंदी कर दिया और उसके बाद सड़क पर उतरकर एन एच 139 स्थित दाउदनगर पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया ।करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम एवं दाउदनगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पहुंची पुलिस द्वारा छात्रों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया गया। प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में इंटरमीडिएट के नामांकन में कॉलेज प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से राशि की वसूली की जा रही है। नामांकन फार्म का भी अलग से एक सौ रुपया लिया जा रहा है और उसका रसीद भी नहीं दिया जा रहा है ।आक्रोशित छात्रों का यह भी आरोप था कि अलग-अलग छात्रों से अलग अलग राशि ली जा रही है।नामांकन राशि में काफी भिन्नता देखी जा रही है। इनका कहना था कि जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शुल्क निर्धारित कर दिया गया है तो उसके बाद भी शुल्क में अंतर क्यों दिख रहा।
