
गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार को गोली मार कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति ओबरा प्रखंड के पंचायत सचिव कौशल शर्मा अपने बाइक से ओबरा से दाउदनगर आ रहे थे।जैसे ही तरारी के पास पहुंचे बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया जिससे वे गम्भीर रूप से घायल होगये। घटना के सूचना मिलते हीं पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर अरविंद क्लिनिक लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु पटना रेफर कर दिया गया।पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुट गई है।

