




सोमवार की रात्रि सावन के अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चावल बाजार स्थित शिव मंदिर में महाआरती और माता जागरण का उद्घाटन अतिथि केदार सिंह, चिंटू मिश्रा, राजा राम प्रसाद, रवि पांडेय, अजीत सिंह ,राजेश कुमार एवं राव मनीष यादव ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। मंच पूजन के साथ माता जागरण की शुरुआत हुई ।अतिथियों ने इस आयोजन के लिए शिव गुप्ता समेत मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।माता जागरण का मंच संचालन कला प्रभा संगम के सचिव गोविंदा राज एवं प्रबुद्ध भारती के गायक संदीप सिंह ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत राजा मंडल ने भक्ति गीत से की।स्थानीय कलाकार मोंटी केसरी, वाराणसी से आए कलाकार कोमल, कला प्रभा संगम के विद्यार्थी अजीत आर्यन, रॉकी केसरी, धीरज कुमार, मनोज मुस्कान ,प्रकाश पवन, चुन्नी केसरी, मुकेश ,सोनू एवं अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।इसके पहले मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया। कमेटी के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश द्वारा महाआरती आयोजित की गयी।वहीं थाना परिसर स्थित जिन्दनाथ मंदिर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।

