



त्याग, बलिदान और समर्पण का त्योहार बकरीद मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आस्था एवं परंपरा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। मुसलमान भाइयों ने पुराना शहर स्थित ईदगाह एवं सभी मस्जिदों में बुधवार की सुबह निर्धारित समयानुसार बकरीद की नमाज अदा की और उसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी।परम्परा के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अल्लाह से अमन चैन की दुआ की तथा पैंगम्बर हज़रत इब्राहीम की याद में पंरपरा के मुताबिक बकरे की कुर्बानी दी गई।
ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने पुराना शहर स्थित ईदगाह के पास पहुंचकर गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। उनके साथ राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह एवं ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह भी मौजूद रहे। विधायक ने अमन,चैन एवं शांति से पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र की तरक्की व विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं।इस प्रकार परंपरा के अनुसार आपसी प्रेम ,भाईचारा व सौहार्द्र के साथ बकरीद मनाया गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर केके साहनी, थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह आदि भ्रमणशील दिखे।

