
शहर के मौलाबाग नहर पुल के पास एक युवती ने नहर में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हालांकि एक 25 वर्षीय युवक ने हिम्मत दिखाते हुए अपने जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। देखते-देखते नहर पुल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती काफी देर से नहर की रेलिंग पर बैठी हुई थी। देखते -देखते अचानक उसने नहर में छलांग लगा दी और डूबने लगी। उसी दौरान एक युवक वहां से गुजर रहा था,जो उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा और युवती को बचाने में सफल रहा ।कुछ देर बाद युवती के परिजन उसे अपने साथ लेकर चले गए। यह पता नहीं चल पाया है कि युवती कहां की थी और किस कारण से वह आत्महत्या करने नहर पुल से कूदी थी।बचाने का साहस करने वाले युवक के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पायी।साहसी युवक की बहादुरी का शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह वाक्या सोमवार की शाम की है।

