

अनुमंडल कार्यालय एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सद्भावना दिवस के मौके पर
पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सदभावना दिवस प्रतिज्ञा दिलायी गयी। अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ अनीस अख्तर ने अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सद्भावना की शपथ दिलाई ।वहीं, प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम एवं सीओ स्नेह लता कुमारी ने सद्भावना की शपथ दिलायी।शपथ लेते हुए सभी कर्मियों ने प्रतिज्ञा लिया कि” मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करुंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा किए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी।इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार साव, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनुज कुमार, नाजीर अनिल कुमार गुप्ता ,रेयाजु हसन, कार्यपालक सहायक आशीष कुमार ,ओम प्रकाश कुमार ,,तृप्ति कुमारी ,राजेश कुमार, सूर्येंद्र भारतीय आदि उपस्थित थे।