
प्रखंड के करमा पंचायत को ओडीएफ बनाने हेतु जिनोरिया स्थित नागरिक सुविधा केंद्र में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेज़ नारायण राय,बीडीओ, मुखिया के अलावे दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर विशेष बैठक का उद्घाटन किया
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा की प्रखंड का तरार पंचायत ओडीएफ हो चुका है ,जिसकी घोषणा के लिए 28 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है।करमा पंचायत में भी 63 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो चुकी है,शेष उपलब्धि को हासिल करना है ।इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।शत प्रतिशत उपलब्धि को हासिल करना है।आगे कहा कि हर व्यक्ति को समझना होगा कि सम्मान के लिए घर में शौचालय का होना अत्यंत जरूरी है ।खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां तो होती हैं ।साथ ही साथ व्यक्ति के सम्मान को भी ठेस पहुंचता है ।इसलिए हर हालत में सभी घरों में शौचालय का निर्माण अवश्य होना चाहिए और इसके लिए सभी लोगों को जागरुक होना चाहिए।
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा की प्रखंड का तरार पंचायत ओडीएफ हो चुका है ,जिसकी घोषणा के लिए 28 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है।करमा पंचायत में भी 63 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो चुकी है,शेष उपलब्धि को हासिल करना है ।इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।शत प्रतिशत उपलब्धि को हासिल करना है।आगे कहा कि हर व्यक्ति को समझना होगा कि सम्मान के लिए घर में शौचालय का होना अत्यंत जरूरी है ।खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां तो होती हैं ।साथ ही साथ व्यक्ति के सम्मान को भी ठेस पहुंचता है ।इसलिए हर हालत में सभी घरों में शौचालय का निर्माण अवश्य होना चाहिए और इसके लिए सभी लोगों को जागरुक होना चाहिए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने कहां की खुले में शौच से इतनी बीमारियां फैल रही है कि सरकार चिंतित है एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन देश में 800 बच्चों की मौत बीमारी के कारण हो गई है और उन बीमारियों का कारण खुले में शौच है इसलिए पूरे समुदाय को आगे आना होगा और स्वच्छता को अपनाना होगा वक्त रहते हम सचेत हो जाएं और शौचालय विहीन घरों में शौचालय का निर्माण करवाएं।करमा पंचायत के मुखिया संजू कुमारी ने अपने संबोधन में संकल्प लेते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर आम जनता के सहयोग से अपने पंचायत को ओडीएब बना देंगे ।इसमें ग्रामीण जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है ।जनता का सहयोग प्राप्त हो रहा है ।इस पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर पंचायत बनाकर आदर्श पंचायत के रूप में तब्दील करना उनका संकल्प है।प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार ने कहा कि ग्रामीण अपने शौचालय विहीन घरों में शौचालय का निर्माण कराने के बाद उसका उपयोग भी करें और खुले में शौच से मुक्ति पाएं। पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ,पूर्व पैक्स अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह, उप मुखिया श्रीनिवास कुमार ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सोनू शर्मा आदि ने भी संबोधित करते हुए पंचायत को ओडीएफ बनाने पर बल दिया। बैठक का संचालन करते हुए मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने दोहराते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर इस पंचायत को ओडीएफ बना दिया जाएगा।लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड प्रबंधक सौरभ कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से शौचालय निर्माण के संबंध में बताया,जबकि बीडीओ ने रेखा चित्र के माध्यम से इसके बारे में बताया ।

