
भारत रत्न भूतपुर्ब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर यश इ स्कूल कैंपस में स्कूल के बच्चों एवं शिक्षक द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी ।स्कूल के बच्चों को माननिये अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन वृतांत के बारे में बताया गया ।उनके राजनीति जीवन , कवि , पत्रकार , साहित्यकार , एवं लम्बे समय तक विपक्ष में रहते हुए सत्ता पक्ष का सहयोग करना , देश के विभिन्न मुद्दा पर एकजुट होकर देश हित में काम करते थे ।प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए इन्होने कई मत्वपूर्ण मुद्दा पर सही फैसला लेकर देश को गौरवान्वित किया ।इस मौके पर निदेशक शम्भू कुमार समेत अन्य मौजूद थे।



रहबर की रिपोर्ट।