



भातीय राजनीति के महानायक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से सभी शोकाकुल हो गए। गुरुवार की शाम जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली तो लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।शुक्रवार को एक तरफ जहां सरकारी कार्यालयों में राजकीय शोक के कारण अवकाश रहा तो दूसरी तरफ शोक सभा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिनभर होता रहा।उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बी एड एंड डी एल एड कॉलेज में शोक सभा का आयोजन कर पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धांजलि दी गई ।दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें नमन किया गया ।कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आजीवन मूल्यों की राजनीति की ।गांधीवाद ,नेहरू वाद के बाद अब अटल युग की समाप्ति हुई है। अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महापुरुष विरले ही जन्म लेते हैं।वे विपक्ष में रहते हुए भी सत्ता पक्ष के अच्छे कार्यों की सराहना किया करते थे और अपने दल के नेताओं की गलतियों पर उन्हें सही राह भी दिखाते थे ।उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है ।इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह के अलावे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी, छात्र-छात्राएं तथा समाजसेवी प्रभात कुमार,पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता चिंटू मिश्रा ,राव मनीष यादव, मुकेश मिश्रा, सनोज यादव ,निशांत कुमार आदि उपस्थित थे।
वहीं शहर के चावल बाजार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया ।इस मौके पर वी सी एस आर एम के डायरेक्टर रौशन कुमार सिन्हा ,आलोक कुमार टंडन, सतीश पाठक, भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ,भाजयुमो के जिला मंत्री विवेकानंद, भाजपा नेता अटल बिहारी, भाजपा नगर अध्यक्ष शंभु कुमार, रवि पांडेय,ब्रजेश पाठक,राजा कुमार,उपेंद्र कश्यप,विपुल,गोविंद प्रसाद,अजीत कुमार ,अभय आदि मौजूद रहे।
