
दाउदनगर पुलिस ने बीती रात छापेमारी करते हुए 21 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । यह छापेमारी दाउदनगर थाना क्षेत्र के भखरुआं गया रोड स्थित यादवनगर कॉलोनी में एक घर में की गई है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान बीती रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली थी भखरुआं मोड़ यादव नगर कॉलोनी में सुनील कुमार और रंधीर कुमार शराब का धंधा करते हैं और अपने घर में शराब छिपाकर रखे हैं।गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिन्हा,ए एस आइ ब्रजेश यादव, किरण कुमार सिंह एवं ओम प्रकाश के नेतृत्व में रात्रि करीब दो बजे उस घर में छापेमारी की गयी।छापेमारी के क्रम में घर के छत के ऊपर करकट से छाया हुआ जगह में चौकी के नीचे प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर 750 एम एल का 21 बोतल शराब बरामद किया गया।पुलिस ने सुनील कुमार और रंधीर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिन्हा द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है।