
पुराना शहर स्थित वार्ड नंबर दो में वार्ड पार्षद सीमन कुमारी के आवास पर 24 लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर एवं चूल्हा का वितरण किया गया ।वार्ड पार्षद सीमन कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों के बीच कनेक्शन का वितरण किया गया है।इससे महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा।वे लकड़ी एवं गोइठा पर खाना बनाते थे ,जिससे घर में धुंआ भी भरता था और आंखों की रोशनी भी खराब होती थी। गैस कनेक्शन मिलने से उनके घर धुआं रहित बनेंगे। आंखों एवं श्वास की बीमारियों से उनका बचाव होगा। उर्मिला गैस एजेंसी से जुड़े एवं चंदन कुमार गुड्डू कुमार उपस्थित थे ।उन्होंने बताया जुलाई माह में कनेक्शन दिया गया है ।अन्य लाभुकों को भी अगले माह तक चूल्हा एवं गैस सिलेंडर का वितरण किया जाएगा।
प्रक्रिया जारी है धीरे धीरे सभी को इसका लाभ मिलेगा।
