
चाणक्य युवा संघ ने शहर के वार्ड नं 18 स्थित प्रशान्त इंद्र गुरु के आवास पर एक बैठक कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में दो मिनट का मौन रख कर उनके मोक्ष के लिए प्रार्थना किया।वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन की सूचना ने सभी सदस्यों को मर्माहत कर दिया।देशरत्न ,पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न, महान कवि प्रखर वक्ता,सामाजिक चिंतक व अपने रणनीतिक कौशल के कारण विपक्ष के भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की असामयिक मृत्यु ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।इस मौके पर अध्यक्ष चिंटू मिश्रा, सचिव प्रेम पाठक,कोषाध्यक्ष धीरज पाठक ,अश्विनी तिवारी, विवेकानंद मिश्रा, श्याम पाठक,रवि मिश्रा, अनुज दुबे,सोनू पाठक,सतीश पाठक ,प्रशान्त इंद्र,गुड्डू पाठक,संतोष मिश्र, गुरु समेत चाणक्य युवा संघ के कई सदस्य मौजूद रहे।