
शाहिद क़य्यूम की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 15 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैतूल-माल कमिटी दाउदनगर के कार्यालय में कमिटी के सचिव एजाजुल हक़ अधिवक्ता के द्वारा झंडोतोलन किया गया। विदित हो की बैतूल-माल कमिटी का अब तक स्थायी कार्यालय नहीं था लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नए कार्यालय का शुरुआत हुआ है। जो दाउदनगर के पिर एलाही बाग़ में स्थित है। कमिटी से जुड़े सभी कार्य एवं बैठक कार्यालय से ही होंगे।
इस अवसर पर डॉक्टर औसाफ़ अख्तर (अध्यक्ष ), मोहम्मद इस्लाम कुरैशी (उपाध्यक्ष), एजाजुल हक अधिवक्ता (सचिव), मोहम्मद तौफीक आलम ( कोषाध्यक्ष ), मोहम्मद रईस कुरैशी, गुड्डु एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।