
मंगलवार को दोपहर में पिछले एक जुलाई से कथित रूप से अपहृत युवती आरोपित युवक के साथ स्वयं थाना पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दाउदनगर थाना कांड संख्या 239/ 18 में आरोपित बने गोह थाना क्षेत्र के खैरा निवासी नीतीश कुमार ने थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।साथ में कथित रुप से अपहृत युवती भी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की बरामदगी एवं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी ,जिसके बाद इन लोगों ने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। दो दिन पहले आरोपित नीतीश के मौसेरा भाई दाउदनगर थाना क्षेत्र के छक्कु बिगहा निवासी गगन कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले में पांच लोगों को आरोपित बनाया गया था।आरोपित नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।जबकि युवती का बयान न्यायालय में दर्ज कराया जा रहा है।