चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा क्लब में किया गया ,जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखलेश सिंह एवं शिक्षक एनुल हक भी मौजूद रहे।चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में विद्या निकेतन कुमारी रुप प्रिया,हसपुरा विद्यालय के सूरज कुमार, विवेकानंद स्कूल के विवेक खालको,चित्रकला के जूनियर वर्ग मे विवेकानंद मिशन स्कूल के विवेक कुमार, विद्या निकेतन के रोहन कुमार राठौर व मध्य विद्यालय कनाप की लाडली कुमारी ने क्रमशःप्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में विद्या निकेतन के रवि और आयुष राज की टीम, नव ज्योति शिक्षा निकेतन के शुभम ,विवेक और अनिल की टीम, विवेकानंद मिशन स्कूल के रुखसार प्रवीण, सौरभ कुमार मिश्रा व यशवर्धन की टीम, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सीनीयर वर्ग में विवेकानंद मिशन स्कूल के कशिश ,रवीश और राजा की टीम, विद्या निकेतन के तुषार वर्मा और प्रिंस की टीम, पारामाउंट इंटर स्कूल के रितिक शुभम व अभिमन्यु की टीम ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन आयोजन समिति के सदस्य मुन्ना अजीज एवं कार्यक्रम प्रबंधन यश एकेडमी के निदेशक शंभू कुमार ने किया।कार्यक्रम का संचालन प्रबुद्ध भारती ने किया। इस संस्था के संजय तेजस्वी, सुशील पुष्प, विकास कुमार अभिमन्यु कुमार, मास्टर भोलू ने योगदान दिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.