
सोमवार की दोपहर एन एच 139 के दाउदनगर पटना रोड स्थित जयप्रकाश आई टी आई परीक्षा केंद्र पर आइ टी आइ की परीक्षा के परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा।गहमागहमी एवं हल्ला हंगामा का माहौल करीब दो घंटे तक परिसर में बना रहा। सूचना पाकर पहुंचे दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव ने आक्रोशित परीक्षार्थियों को समझा बुझाकर शांत कराया और उनकी शिकायत के संबंध में केंद्राधीक्षक एवं शिक्षकों से पूछताछ की।हल्ला हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों ने कई प्रकार के आरोप लगाए। परीक्षार्थियों की शिकायत थी कि सोमवार को परीक्षा की शुरुआत पूर्वाहन 10:30 बजे होनी थी, लेकिन परीक्षा दो घंटा विलंब से शुरू हुआ और निर्धारित समय 1:30 बजे परीक्षा की कॉपी वापस ले ली गई ,जिसके कारण छात्र आक्रोशित हो उठे।परीक्षार्थियों का कहना था कि जब प्रश्नपत्र 12:30 बजे मिला है तो उन लोगों को तीन बजे तक का समय मिलना चाहिए।लेकिन परीक्षा नियंत्रक ने निर्धारित समय के अनुसार ही परीक्षा देने के बाद सभी परीक्षार्थियों से कॉपी छीन ली ,जिसके कारण परीक्षार्थी आक्रोशित हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिए।परीक्षार्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षण कार्य कर रहे कई शिक्षकों ने परीक्षा में कथित रुप से कदाचार में छूट देने के नाम पर कथित रूप से पैसे की मांग भी की ।कहा जा रहा है कि पैसा देने की नहीं देने की स्थिति में कदाचार करने में छूट नहीं दी जाएगी । कई परीक्षार्थियों का आरोप था कि उन्हें हिंदी के बजाय अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पत्र दिया गया, वहीं,कई परीक्षार्थियों ने यह भी कहा कि उन्हें फोटोकॉपी प्रश्न पत्र दिया गया है।दूसरी ओर, कॉलेज प्रबंधन का कहना था कि परीक्षार्थियों ने पहले स्वेच्छा से कॉपी जमा कर दिया, फिर थोड़ी देर के बाद कॉपी को पुनः मांगने लगे कि अभी वे पूरी तरह से नहीं लिख पाए हैं और उन लोगों को तीन बजे तक का समय चाहिए ।इसी बात को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू किया।सूचना पाकर पहुंचे दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव ने परीक्षार्थियों एवं केंद्राधीक्षक और शिक्षकों से बात कर मामला को जाना, उसके बाद परीक्षार्थियों को शांत कराया और फिर से कुछ देर के लिए परीक्षा दिलवाई गई।

