
सरकार के आदेशानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल सड़क पर उतर पड़े।इस दौरान दाउदनगर अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस द्वारा बाइक जांच के क्रम में बाइक चालकों से आठ हजार एक सौ रुपए की जुर्माना की वसूली की गई ।वहीं 30 बाइकों को जप्त करते हुए उसका सत्यापन किया जा रहा है। वही 72 बोतल शराब बरामद करते हुए एक महिला को हिरासत में लिया गया है। जबकि एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा शनिवार को विभिन्न सड़कों पर व्यापक अभियान चलाया गया ।पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस द्वारा दाउदनगर थाना क्षेत्र के दाउदनगर बारुण रोड,पासवान चौक, शमशेर नगर एवं भखरुआं मोड़ के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। वह भी सभी थाना क्षेत्रों में भी सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर केके साहनी, थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की गई. एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि दाउदनगर पुलिस द्वारा वाहन जांच के क्रम में नौ बाइक चालकों से 24 सौ रूपया जुर्माना वसूली किया गया है। 23 बाइक को जप्त कर थाना लाया गया है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है।एक भीस मिट्टी लदा ट्रेक्टर टेलर सहित को जप्त किया गया है।कुर्बान बिगहा गांव के एक 1 मुर्गी फार्म में छापेमारी कर 72 बोतल यानी 36. 375 लीटर शराब बरामद किया गया है और एक महिला को पकड़कर थाना लाया गया है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि ओबरा थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।हसपुरा पुलिस द्वारा दो बाइक चालकों से सात सौ रुपया जुर्माना की वसूली की गई है ।गोह पुलिस द्वारा नौ बाइक चालकों से 27 सौ रुपयख जुर्माना वसूली किया गया है।खुदवां पुलिस द्वारा तीन बाइक चालकों से सात सौ रुपया जुर्माना की वसूली की गई है। देवकुंड पुलिस द्वारा पांच बाइक चालकों से 15 सौ रुपया जुर्माना वसूल किया गया है तथा तीन बाइक को सत्यापन हेतु पकड़कर थाना में रखा गया है।बंदेया पुलिस द्वारा 18 बाइक चालकों से 29 सौ रुपया जुर्माना वसूली की गई है।उपहारा पुलिस द्वारा सात बाइक चालकों से 11सौ रुपया जुर्माना की वसूली की गई है।
