
एन एच 139 दाउदनगर पटना मुख्य पथ पर शमशेर नगर बागी टोला के पास रविवार के देर रात सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई वही युवक घायल हो गया। मृतक राहुल कुमार एवं घायल पप्पू राज़ अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र स्थित आगानूर गांव के निवासी बताये जाते हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रविवार को दाउदनगर से वापस अपने घर लौटने लौट रहे थे ।संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने इन्हें धक्का मार दिया और दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए ।दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से उठाकर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने राहुल की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में रेफर कर दिया ।जबकि पप्पु का इलाज स्थानीय पी एच सी में किया गया।बताया जाता है कि किसी बड़े चिकित्सालय में ले जाते समय रास्ते में ही राहुल की मौत हो गई।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल कुमार के पिता संजय प्रसाद गुप्ता की आगानुर बाजार में दुकान है।वह चार भाई है।बड़े भाई सोनू कुमार ने बताया कि राहुल अपने दोस्त के साथ दाउदनगर से बकाया राशि के तगादा कर रात्रि में अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान यह घटना घट गई।
