चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान ।

गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ के चारों पथों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।जिसका नेतृत्व सीओ लता कुमारी एवं दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने किया।
इस अभियान में दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ,ए एस आइ प्रेम कुमार सिंह के साथ पुलिस बल शामिल रहे।महिला पुलिस बल भी इस अभियान में शामिल रही। बताया गया कि भखरुआं मोड़ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।दाउदनगर भखरुआं बाजार रोड,गया रोड, पटना रोड एवं औरंगाबाद रोड से ऑटो को हटवाया गया और ऑटो चालकों को कहा गया कि अपने लिए निर्धारित स्थान पर ही जाकर ऑटो लगाएं.भखरुआं मोड़ पर ऑटो नहीं लगाएं।बताया गया कि भखरुआं मोड़ पर काफी घनी आबादी है और यह प्रमुख व्यवसायिक इलाका है ।चारों पथों में दिनभर आवागमन होता रहता है।सड़क पर ऑटो और ठेला लगने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे आम लोगों को परेशानी होती है।पदाधिकारियों ने कहा कि भखरुआं मोड़ पर किसी भी हालत में अतिक्रमण नहीं लगने दिया जाएगा और पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब हो कि भखरुआं मोड़ पर सड़क पर ही ऑटो या यात्री बस लगाए जाते हैं। बाजार रोड में भी जाम की समस्या उत्पन्न देखी जाती है। सब्जी या अन्य सामान उतारने के क्रम में मालवाहक वाहन सड़क पर लगाकर ही सामान को उतारा जाता है, जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है और उसमें स्कूल बस भी फंसे रहते हैं। यही स्थिति भखरुआं मोड़ के चारों पथों की है।दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों द्वारा भी अपना वाहन बेतरतीब तरीके से जहां तहां लगा दिया जाता है।जिससे आए दिन लोग परेशान होते रहते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.