
छात्र राजद के दाऊदनगर ओबरा प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में छात्र राजद के कार्यकर्ता एंव नेताओ ने देश को शर्मशार कर देने वाली मुजफ्फरपुर मे बाल गृह मे कई बच्चीयो के साथ जबरन रेप के घटना उजागर होने के बवजूद इस घटना में सलिप्त दोषी पर करवाई में सरकार की संरक्षण के आरोप लगाते हुए छात्र राजद के कार्यकर्ता ने लखन मोड़ से लेकर भखरूआ मोड़ तक पैदल मार्च करते हुए हाथ में मोमबती लेकर बिटीओ के सर्मथन मे कैडल मार्च निकाला छात्र राजद के नेताओ ने नितीश कुमार पर रोषपूर्ण प्रर्दशन नारेबाजी करते हुए स्तीफा की मांग की है।नेताओ ने कहा नितीश कुमार अगर सच मे बिहार के पीड़ित बेटी के प्रती भावना रखते हैं तो स्तीफा दे देना चाहीए छात्र राजद के दाऊदनगर ओबरा प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि इस सरकार मे बिहार के लड़कियां असुरक्षित महसूस कर रही है सुनील कुमार ने कहा झुठी केस मे तेजस्वी यादव से स्तीफा मांगने वाले नितीश कुमार मुजफ्फरपूर के रेप कांड मे सलिप्त मंजु वर्मा से स्तीफा क्यो नही मांग रही हैं कंही न कहीं सरकार के संरक्षण प्राप्त हो रहा है तेजस्वी यादव द्रारा इस घटना को पूरी जोर शोर से पीड़ित बच्चियों के लिए अवाज उठाए तभी इस मामला पर इतना तूल पकड़ा नही तो नितीश कुमार इस मामले को दबाना चाह रहे थे
छात्र राजद नेताओ ने करीब दो किलोमिटर पैदल मार्च किया
इस मौके पर राजीव यादव , ,अभिषेक कुमार,दीपू यादव,निखील कुमार, नवनीत कुमार,पंकज कुमार,निरज कुमार,,दिपक कुमार,प्रिन्स राज यादव,डब्लू यादव,गुडू ,मुन्ना,अलोक कुमार ऊपस्थित रहें।