
शहीदों के याद में शनिवार की संध्या मौला बाग स्थित नगर भवन दाउदनगर में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।
अनुमण्डल कार्यलय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ अनीस अख्तर,गृह मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार वर्मा, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी तिवारी,शुरेंद्र यादव,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अज़ीज़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर की।
कार्यक्रम की शुरुवात देश भक्ति म्यूजिक प्रस्तुति से हुई,फिर उसके बाद दूसरी प्रस्तुति दूरदर्शन एवं रेडियो की मशहूर कलाकारा मिस पूर्णिमा ने अपनी मधुर आवाज में रहे न रहे हम गाया तो
सभी ने जम कर तालियां बजाकर इनका उत्साह बढ़ाया,पूर्णिमा द्वारा वो जाने वाले आजा राजकुमार दिल है बेकरार ,निगाहे मिलाने को जी चाहता है को सभी श्रोताओं ने खूब सराहा।
कलाकार ब्रजेश कुमार ने चिठ्ठी आई है वतन से चिठ्ठी आई है,
जैसे ही गाया तो सभी के दिल में देशभक्ति की हिलोरे लेने लगी और मुसाफिर हूँ यारो एवं दिल के टुकड़े टुकड़े उनके गीत पर नगर भवन में मौजूद लोगो को तालीयां बजाने पर मजबूर कर दिया।
फिर इसके बाद दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के कलाकार अनवर हुसैन एवं पूर्णिमा ने एक साथ दिल है कि मानता नही,सावन का महीना पवन करे शोर,रंग दे बसंती चोला मां रंग दे बसंती चोला की प्रस्तुति दी,जिस पर सभी दर्शको ने खूब ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया।
इसके बाद देशभक्ति गीत पर अंकुर श्रीवास्तव की भाव नृत्य ने समां बांध दिया।उनके नृत्य पर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।
फिर उसके बाद अनवर हुसैन,पूर्णिमा एवं ब्रजेश कुमार ने एक साथ देर न हो जाये कहीं देर न हो जाये गाया तो सभी मन्त्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम का संचालन बिहार के प्रशिद्ध उद्घोषक व् टीवी कलाकार सतीश कुमार पप्पू ने की,उन्होंने बेहतरीन शायरी एवं गुदगुदाती चुटकुलो से सभी को हंसा हंसा के लोट पोट कर दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर भवन दर्शको से खचाखच भरा था।

