
दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर निवासी बेबी देवी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 53 हजार आठ सौ रुपये की निकासी एटीएम द्वारा कर लिए जाने मामला सामने आया है। इस घटना के संबंध में पीड़ित महिला द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें महिला ने कहा है कि उनके पुत्र शशि रंजन कुमार ने एक अगस्त को पूर्वाहन 10:42 बजे मौलाबाग स्थित एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी की। उसी दिन अपराहन 3:35 एवं अपराहन 3:36 में औरंगाबाद के मदनपुर जी टी रोड स्थित एस बी आइ के एटीएम से किसी अनजान व्यक्ति द्वारा क्रमशः 30 हजार और 23 हजार आठ सौ रुपये की निकासी कर ली गयी।पुलिस प्राथमीकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।घटना एक अगस्त की बतायी जाती है।