

शुक्ला सरकार का जादू शो शुरू।
शुक्रवार की शाम शहर के नगर भवन में जादूगर शुक्ला सरकार के जादू शो का शुभारंभ हुआ। जादू शो का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि दाउदनगर एस डीएओ अनीस अख्तर ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि भाग-दौड़ भरी जिंदगी में तनाव को दूर करने के लिए जादू का शो बढि़या माध्यम है। कहा कि जादू वास्तव में एक बहुत बड़ी कला है। जादू एक मनोरंजन है। इसे देखने से मन खुशियों से भर जाता है। इससे शरीर में स्फूर्ति व ताजगी आती है।जादूगर शुक्ला सरकार ने बताया कि इनके शो में बच्चों के लिए भी एक से बढ़कर एक रोमांच लाने वाला जादू उनके पिटारे में है। बताया कि शो के लिए महिलाओं के बैठने की विशेष व्यवस्था है।
इस दौरान जादूगर के हैरत अंगेज प्रस्तुति को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। स्थानीय बच्चों को स्टेज पर बुलाकर उनके माध्यम से भी जादू का कारनामा दिखाया गया। इस अवसर पर प्रभात खबर के संवाददाता ओम प्रकाश गुप्ता,दैनिक जागरण के संवाददाता संतोष अमन,दैनिक भास्कर के संवाददाता ओम प्रकाश कुमार,दाउदनगर डॉट इन के गुलाम रहबर,शाहिद कय्यूम समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

