
गुरुवार के ढेर शाम कुछ लोगो द्वारा होस्टल में घुस कर मासूम बच्चों की पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है।घटना शहर के पचकठवा मुहल्ले में स्थित एक निजी स्कूल (ज्ञान गंगा) के हॉस्टल की है। जिसमें 11 बच्चे घायल हो गए सभी घायल बच्चों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया ।गुरुवार की देर रात तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन बच्चों का इलाज हुआ और दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने पीएचसी में पहुंचकर जख्मी बच्चों का बयान लिया लिया। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मासूम बच्चों ने बताया कि करीब 20 से 25 की संख्या में युवक ज्ञान गंगा स्कूल के हॉस्टल में घुस गए और मासूम बच्चों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी ।मारपीट की इस घटना में जख्मी छठी कक्षा के छात्र जहानाबाद जिले के सिकरिया निवासी आर्यन कुमार, पांचवी कक्षा के छात्र खुदवां थाना क्षेत्र के चंदा निवासी अंकित कुमार, छठी कक्षा के छात्र अरवल जिला के जिनपुरा निवासी विशाल कुमार, औरंगाबाद जिले के पौथू निवासी छठी कक्षा के छात्र हर्ष कुमार,बारुण निवासी पांचवी कक्षा के छात्र सूर्य प्रकाश कुमार, ओबरा थाना क्षेत्र के कनौखर निवासी छठी कक्षा के छात्र विक्की कुमार ,दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई निवासी छठी कक्षा के छात्र शिव कुमार, ओबरा थाना क्षेत्र के गोड़तारा निवासी अभिषेक सातवीं कक्षा के छात्र अभिषेक कुमार, छठी कक्षा के छात्र प्रफुल्ल कुमार, छठी कक्षा के छात्र पौथू निवासी शुभम कुमार एवं दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी निवासी पांचवी कक्षा के छात्र ओम कुमार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में किया गया । घटना के संबंध में छात्रावास से जुड़े पुरेंद्र कुमार द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गई है।


I’m the Alumni Of This School and want to say that What the fuck Hostel Administration was doing while goons were beating those innocent kids?