


मुजफ्फरपुर रेप कांड के खिलाफ भाकपा माले समेत वाम दलों के आह्वान पर बिहार बंद का यातायात पर काफी असर देखने में मिला।राजद ने भी इस बंद को समर्थन किया गया था। सुबह से ही भाकपा माले नेता एवं कार्यकर्ता तथा राजद नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर यातायात को पूरी तरह बंद करवा दिया। अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ पर सड़क को जाम कर दिया गया ,जिससे एन एच 139 स्थित औरंगाबाद- पटना मुख्य पथ एवं स्टेट हाईवे स्थित दाउद नगर पथ पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।दोपहर तक यायायात पूरी तरह प्रभावित रहा।बंद समर्थकों द्वारा मुजफ्फरपुर रेप कांड के तमाम दोषियों को सजा दिलाने, नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की जा रही थी
।भखरुआं मोड़ पर ओबरा के राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा भी पहुंचे और बंद में शामिल हुए
। राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह सुबह से ही मौजूद रहे।ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज आदि भी शामिल रहे। युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ने भी पहुंचकर बंद का समर्थन किया।
वहीं दाउदनगर -औरंगाबाद मुख्य पथ स्थित जिनोरिया बस स्टैंड के पास छात्र राजद के ओबरा एवं दाउदनगर प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में छात्र राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सुबह में सड़क पर उतरकर सड़क को जाम कर दिया।नेताओं ने सड़क पर टायर जलाकर अपने आक्रोश का इजहार भी किया।नेताओं ने कहा कि बिहार में बालिकाओं पर अत्याचार बढ़ गया है ।
इन नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना हृदय विदारक और मानवता के लिए कलंक
है।

