
पिछले महीने चार-पांच जुलाई की रात्रि करीब दो बजे बजे एन एच 139 स्थित दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ स्थित तरारी नहर पुल के पास सब्जी लदे पिकअप वाहन लूट कांड की घटना का खुलासा पुलिस द्वारा कर लिया गया है।एसपी डा.सत्य प्रकाश द्वारा गठित एस आइ टी की टीम ने इस लूट कांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।एस आइ टी टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि
गिरफ्तार अपराधियों ने उक्त लुटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इनकी गिरफ्तारी से अब तक करीब आधा दर्जन से भी अधिक पिकअप वाहन लूट कांडों का उद्भेदन हो चुका है।इस लूट कांड में शामिल गया जिले के गुरारु थाना क्षेत्र स्थित मलपा गांव निवासी संजय कुमार सिन्हा ,इसी थानाक्षेत्र के तिनेरी गांव निवासी सोनू कुमार उर्फ विकास ,झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित मीरपुर निवासी राजा कुरैशी उर्फ सरफराज तथा गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित बभंडी निवासी अवधेश कुमार उर्फ पंजाबी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट में प्रयोग की जाने वाली एक बिना नंबर की केयूवी सिल्वर कलर का कार भी बरामद किया गया है, जिसका उपयोग अपराधियों का यह गिरोह लूट कांड में करता था।