एक शाम रफ़ि के नाम।

शहर के न्यूटन कोचिंग के प्रांगण में प्रबुद्ध भारती के स्थानीय कलाकारों द्वारा सुप्रसिद्ध गायक मो. रफी का पुण्यतिथि समारोह मनाया गया। समारोह में उपस्थित कलाकारों ने उनके गीतों को गाकर उन्हें याद किया । सभी ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया ।वक्ताओं ने कहा कि संगीत जगत में मो. रफी का स्थान कोई नहीं ले सकता । उन्होंने अपने जीवन में 50 हजार से भी अधिक गीत गाए थे।एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने उनके द्वारा गाए गए हैं, जिन्हें आज भी लोग सुन कर रोमांचित हो उठते हैं आज के कलाकारों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है । इस पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित कलाकारों ने मो. रफी के गीतों की प्रस्तुती दी।

किशोर मंडल ने जब मज़ा इसमें इतना मगर किस लिए गाया तो सभी झूमने पर मजबूर हो गए।गायका अभनित कात्यायन ने अपनी मधुर आवाज से सभी मन्त्र मुग्ध कर दिया। विकास कुमार एवं राजनन्दनी ने रफ़ि के गीत गाकर अलग छाप छोड़ दिया।
इस मौके पर एस पी सुमन,प्रो .गणेश प्रसाद,द्वारिका सिंह,विद्या निकेतन के सीईओ आनन्द प्रकाश,ओम प्रकाश,डॉ दीनु प्रसाद,सुनील पांडेय,पंकज सिंह,संजय तेजस्वी,चन्दन, सन्दीप सिंह,अरुण श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.