रेलवे आरक्षण काउंटर पर नहीं मिल रहा  टिकट ।


रेलवे की परीक्षा में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को दाउद नगर स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर से टिकट बनवाने में पसीना छूट रहा है उन्हें एक सप्ताह से दौड़ लगानी पड़ रही है। मंगलवार को भी काफी संख्या में परीक्षार्थी रेलवे काउंटर पर मौजूद दिखे।सुनील पासवान ,जितेंद्र कुमार, विमलेश कुमार , सौरभ कुमार, हरिओम कुमार, दुर्गेश कुमार ,दीपक कुमार, सूरज कुमार मुन्ना कुमार आदि विद्यार्थियों ने कहा कि वे लोग एक सप्ताह से रेलवे आरक्षण काउंटर पहुंच रहे हैं। इन परीक्षार्थियों का कहना है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को रेलवे की परीक्षा में शामिल होने के लिए निशुल्क टिकट दिया जाना है ,जिसके लिए फ्री में टिकट बनाना है, लेकिन रेलवे आरक्षण काउंटर द्वारा निशुल्क टिकट नहीं बनाया जा रहा है।वे लोग एक सप्ताह से यहां पहुंच रहे हैं और बैरंग वापस लौट रहे हैं। इन परीक्षार्थियों ने कहा कि यहां आने पर पता चल रहा है कि टिकट ही नहीं है। इन विद्यार्थियों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन किए जाने के बाद भी उनका परीक्षा केंद्र काफी दूर बना दिया गया है, जिसके कारण उन्हें परेशानी हो रही है।वे लोग पैसा देने को तैयार है ,फिर भी टिकट नहीं बनाया जा रहा है कभी कह दिया जा रहा है कि लिंक फेल है तो कभी अन्य समस्या बता दी जा रही है।इन विद्यार्थियों का कहना है कि उनका परीक्षा केंद्र भुवनेश्वर, सिलीगुड़ी समेत अन्य दूर के स्थानों पर बनाया गया है। यदि समय पर टिकट नहीं मिला तो वे परीक्षा देने कैसे जा पाएंगे। रेलवे आरक्षण काउंटर कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि जांच पड़ताल किया जा रहा है ,जिस ट्रेन में सीट मिल रही है उस ट्रेन में टिकट बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.