
मानसून ने जहां एक तरफ किसानों के लिए वरदान बन कर आई है वही दूसरी और छात्रो के भविष्य को भी मिटाने के लिए आमदा है।मामला ओबरा प्रखंड के अदर्री नदी पर स्थित सुरखी हाई स्कूल की है जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है ।अभाविप के पुष्कर ने बताया कि विद्यालय के बगल से ही अदर्री नदी बहती है बरसात के पानी के चलते मिट्टी का कटाव हो रहा है। जिसके स्कूल आने जाने वाले रास्ते नदी में मिल गए है और स्कूल की चारदीवारी नष्ट होने के कगार पर है लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर कोई ध्यान नही दे रहा है ।यहाँ के छात्र पिन्टू कुमार ,नीरज, अनिल ,एवं मिलन कुमार ने बताया कि अभी परीक्षा चल रही है ।अगर जल्द ही इस कटाव को नही रोका गया तो आने जाने में परेशानी होगी और स्कूल की चारदीवारी नष्ट हो सकती है । पानी स्कूल में प्रवेश सकता है ।पुष्कर ने बताया कि उनके द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को इस मामले में अवगत करवा दिया गया है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है ताकि छात्रो का भविष्य बचा रहे।
