
सावन की पहली सोमवारी को शिवालयों में भक्तो की भीड़ उमड़ी रही।वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं एवं कांवरियों का जत्था भी देवकुंड व देवघर के लिए
प्रस्थान किए ।सभी शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाते हुए पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था की गई है ।सुबह से महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों की ओर उमड़ पड़ी, जो दिन भर जारी रही ।श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
प्रखंड के रेपुरा गांव से नव युवक कांवरिया संघ के बैनर तले 57 कांवरियों का जत्था धार्मिक स्थलों के लिए रवाना हुआ। बताया गया कि इन लोगों द्वारा पहले देवघर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना व दर्शन करते हुए जलार्पण किया जाएगा ।उसके बाद यह श्रद्धालु बासकीनाथ ,रजरप्पा ,ककोलत, राजगीर, बोधगया भ्रमण करते हुए वापस लौटेंगे। इस जत्था के संयोजक शिक्षक भोला यादव हैं।इसमें मुकेश यादव, मंझल यादव, उपेंद्र ठाकुर, कारू पासवान, रामदयाल मिस्त्री ,राजेंद्र साव, इंद्रदेव सिंह, ब्रजकिशोर, बिगन पासवान ,सकल यादव, प्रमोद, संतोष ,पिंटू ,अजीत , रितेश कुमार ,लालमुनि देवी, रीता देवी, लालझरी देवी ,सुमित्रा देवी आदि शामिल हैं। रवाना होते समय शिक्षक गोपेंद्र कुमार सिंह गौतम ने सभी को शुभकामना दी ।वहीं दूसरी ओर शहर के वार्ड संख्या 26 से श्रद्धालुओं का जत्था देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुआ इसमें वार्ड संख्या 26 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार, विजय यादव ,राजमणि डब्लू ,मनीष समेत अन्य श्रद्धालु शामिल रहे .श्रद्धालुओं ने सोन नदी से जलभरी की और उसके बाद देवकुंड के लिए रवाना हुए।
