
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 स्थित पटवाटोली इमली तल मुहल्ले में एक शिविर लगाकर उर्मिला गैस एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस वार्ड के 33 महिला लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन वितरित किए गए।वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत कुमार एवं विकास मित्र अजय कुमार के नेतृत्व में लगाये गये शिविर में गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों ने महिला लाभुकों के बीच निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया। गैस कनेक्शन लेने वालों ने सुमित्रा देवी ,मूर्ति देवी, उर्मिला देवी ,लालती देवी ,दुखनी देवी ,शारदा देवी ,पिपरिया देवी, कविता देवी समेत अन्य महिलाएं शामिल रहीं। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि गरीबों के घरों में गैस चूल्हा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कारगर योजना साबित हो रही है।गरीबों के घर में गैस चूल्हा पहुंच रहा है और गरीबों का गैस चूल्हा पर खाना बनाने का सपना साकार हो रहा है।धुआं से मुक्ति मिल रही है
