सीओ पर लगाया आरोप।


पुराने सिस्टम में बदलाव कर आम जनता को परेशान करने का आरोप प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार एवं उप प्रमुख नंद शर्मा ने दाउदनगर सी ओ स्नेहलता कुमारी पर लगाया है।प्रखंड प्रमुख ने कहा कि यदि उन्होंने अपने रवैया में बदलाव नहीं लाया तो पंचायत समिति की आपात बैठक बुलाकर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि करीब दो वर्ष पूर्व पंचायत समिति में लिए गए कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जनहित में प्रतिदिन किसी न किसी राजस्व कर्मचारी की अंचल कार्यालय में उपस्थित उपस्थिति अनिवार्य कर दिया गया था, जिनके द्वारा आय जाति आवासीय बनवाने पहुंचने वाले लोगों का आधार कार्ड एवं अन्य कागजात की प्रतिलिपि देखने के बाद उनके आवेदन पर अनुशंसा करनी थी। एक ही आवेदन पर आय ,जाति ,आवासीय तीनों प्रमाण पत्रों का आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन किया जाता था।लेकिन वर्तमान सीओ ने करीब10- 12 दिन पहले पदभार ग्रहण करने के बाद इस व्यवस्था में बदलाव ला दिया है ।सीओ के नयी व्यवस्था के अनुसार जिस हल्का का आवेदन होगा, उसी हलका के राजस्व कर्मचारी अनुशंसा करेंगे। तीनों प्रमाण पत्र बनाने के लिए अलग-अलग आवेदन जमा करना होगा. अलग-अलग आवेदन जमा करने में लोगों का अतिरिक्त खर्च रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि आय ,जाति ,आवासीय प्रमाण पत्र पहुंचने वाले सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अंचल कार्यालय पहुंचते हैं ,लेकिन संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाती है और उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ता है ।उप प्रमुख ने कहा कि गुरुवार को भी संसा व शमशेर नगर पंचायतों के काफी लोगों को राजस्व कर्मचारियों के नहीं आने के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा।काउंटर पर अफरा-तफरी की स्थिति देखने को मिली। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि दो-तीन दिन पहले उन्होंने बी डी ओ एवं सी ओ के के साथ इस संबंध में अनौपचारिक बैठक भी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरटीपीएस काउंटर पर व्यवस्था में सुधार हो ,लेकिन साथ ही साथ प्रतिदिन सभी हलका के राजस्व कर्मचारियों उपस्थिति कार्यालय अवधि में कम से कम द़ घंटा अंचल कार्यालय में हर हालत में हो, जिससे आम जनता को कठिनाई नहीं झेलनी पड़े।प्रमुख ने कहा कि आम जनता की परेशानी को देखते हुए वह चुप नहीं बैठेंगे और पंचायत समिति की आपात बैठक बुलाकर इस संबंध में आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।इस संबंध में पूछे जाने पर सी ओ स्नेहलता कुमारी ने दूरभाष पर बताया कि सभी कार्य नियमानुकूल हो रहा है।सभी राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहते हैं।कभी -कभी कोई अवकाश में भी रह सकते हैं। आरटीपीएस काउंटर पर तत्काल के साथ साथ सामान्य सेवा भी शुरू कर दी गई है ।सारा कार्य नियमानुकूल किया जा रहा है।आय,जाति,आवासीय का तीन अलग-अलग आवेदन लिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.