
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच दाउदनगर बारुण रोड स्थित कदम तल के नागरिकों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर जल निकासी का प्रबंध करने की मांग की है ।आवेदन पर वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने की अनुशंसा करते हुए लिखा है कि नाली के पानी की निकासी की व्यवस्था किया जाना अत्यंत आवश्यक है।अनिल कुमार, चौधरी, बंगाली चौधरी, मोहन चौधरी ,संजय चौधरी, राहुल कुमार ,विजय चौधरी, प्रीतम चौधरी, मनोज चौधरी आदि ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में कहा है कि वार्ड संख्या पांच कदम तल बारुण रोड स्थित चौधरी मुहल्ला का नाली कुछ लोगों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है, जिसके कारण नाली का पानी और बरसात का पानी उन लोगों के घर में घुसने एवं घर गिरने तथा बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न होने लगा है।आवेदन में कहा गया है कि इस संबंध में नप कार्यालय को मौखिक रूप से अवगत कराते रहा गया है और कई बार जांच भी की गई, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है।आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी को भी भेजी गई है ।।
