प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर ही रहता है जलजमाव।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर के मुख्य द्वार पर जलजमाव से मरीजो के साथ साथ आमलोग परेशान हैं यहां गंदगी की समस्या के समाधान करने की जरूरत है।जब डी एम द्वारा पी एच सी के निरीक्षण किया गया तो लोगो मे उम्मीद जग गई कि अब इस समस्या से मुक्ति मिलेगी। विदित हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर ही पिछले कई सालो से जलजमाव होने से लोग परेशान रहते हैं।प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर बारुण रोड पर अवस्थित है।सड़क किनारे यात्री बसें व सड़क पर ही ऑटो लगते हैं ।इसके आसपास की जमीन भी अतिक्रमण का शिकार होती जा रही है ।यहां पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव की समस्या व्याप्त है। इसके कारण पीएचसी पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है और उन्हें असुविधाओं का सामना करना पड़ता है ।थोड़ी सी वर्षा होने पर भी यहां पर जलजमाव की स्थिति व्याप्त हो जाती है। पी एच सी सूत्रों ने कई बार जानकारी दिया था कि नगर परिषद को पत्र लिखकर जानकारी देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं कराया जा सका है ।बुधवार को जब डी एम राहुल रंजन महिवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो उस समय भी अस्पताल के मुख्य द्वार पर जलजमाव व्याप्त दिखा।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस समस्या से डी एम को अवगत कराया गया है। साथ ही अस्पताल भवन की स्थिति से भी उन्हें अवगत कराया गया और उन्हें बताया गया कि दीवार और छत से पानी रिसता है ।डी एम ने निर्देश दिया है कि इस संबंध में बी एम एस आइ सी एल पत्र लिखें और इस समस्या से अवगत कराएं। डॉ. सिंह ने बताया कि मेंटेनेंस का काम बी एम एस आइ सी एल ही देखती है।एक बार फिर से नगर परिषद कार्यालय को पत्र लिख कर इस समस्या से उन्हें अवगत कराया जाएगा।
जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए नाला का निर्माण कराए जाने की जरूरत है।

One comment on “प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर ही रहता है जलजमाव।
  1. Rakesh kumar says:

    Ooo yes

Leave a Reply to Rakesh kumar Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.