
बुधवार से दाउदनगर नासरीगंज के बीच निर्माणाधीन सोन पुल को पैदल यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया है ।बारिश को देखते हुए यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है ।जानकारी देते हुए पुल निर्माण करा रही कंपनी एचसीसी के प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष पांडेय ने बताया कि दाउदनगर से नासरीगंज तक आवागमन करने के लिए डायवर्सन बना हुआ था।सोन नद में जलस्तर बढ़ने के कारण डायवर्सन ध्वस्त हो गया है, जिसके कारण दाउदनगर से नासरीगंज तक आवागमन ठप हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए वैकल्पिक तौर पर दाउदनगर से नासरीगंज तक आवागमन करने के लिए पुल को चालू किया गया है।पुल के ऊपर जाने के लिए सीढ़ी बना हुआ है,जिससे होकर पैदल यात्री पुल के ऊपर पहुंचें और उपर जाने के बाद आवागमन कर सकते हैं। यह व्यवस्था सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए है।

