जलजमाव एवं जल निकासी के साधन नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

भारी जलजमाव एवं जल निकासी की साधन नही होने से तरार पंचायत स्थित भखरुआं के ग्रामीण एवं दुकानदार हमेशा परेशान रहते हैं ,शिकायत करने के बावजूद समस्या का हल नही होता देख राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं दुकानदारों ने मंगलवार को भखरुआं मोड़ पर सड़क जाम कर दिया।सहयोग करने वालों में छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार,दाउदनगर कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष लोकनाथ कुमार भी शामिल रहे। सड़क जाम के कारण करीब एक घंटे तक एन एच 139 स्थित औरंगाबाद पटना पथ एवं स्टेट हाईवे का दाउद नगर -गोह- गया पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सड़क जाम में छोटे बड़े वाहन फंसे रहे ।ग्रामीणों का कहना था कि भखरुआं मोड़ तरारी पंचायत के अंतर्गत आता है ।इसके चारों पथों में से किसी भी पथ में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण थोड़ी सी वर्षा होने पर भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है ।सड़क का पानी दुकानों में घुसना शुरू हो जाता है।दाउदनगर गया रोड में देवी स्थान के पास हमेशा जलजमाव की समस्या व्याप्त रहती है। इनका कहना था कि तत्कालिक तौर पर सबसे पहले नालों की सफाई कराकर जल निकासी का व्यवस्था कराया जाए ।साथ ही इन लोगों का कहना था कि ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करते हुए जल निकासी का प्रबंध कराया जाए ,तभी स्थाई तौर पर इस समस्या का समाधान हो सकता है ।युवा राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले भी उन्होंने वरीय पदाधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया था ।फिर भी इसका कोई समाधान नहीं किया गया जिसके कारण बाध्य होकर उन लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया है ।कई ग्रामीणों ने यह भी कहा कि भखरुआं मोड़ इलाके में यह समस्या हमेशा व्याप्त रहती है। कुछ वर्ष पूर्व भी इस समस्या से त्रस्त ग्रामीणों द्वारा जब सड़क जाम किया गया था तब तत्कालीन बीडीओ ने पहल करते हुए नालों की सफाई कराई थी। जाम जाम की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम पहुंच गए तो दाउद नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी ब्रजेश यादव के नेतृत्व में भी पुलिस पहुंच गयी.बीडीओ ने समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.