
दाउदनगर थानाक्षेत्र के शीतल बिगहा गांव के पास नहर में डूबकर एक 10 वर्षीय छात्रा की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतका गोल्डी कुमारी दाउदनगर संसा रोड स्थित अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई करती थी।मृतका अरवल जिला के भगवानपुर गांव की रहने वाली बताई जाती है। मृतका के पिता फूलेंद्र सिंह के अनुसार, वह रविवार को पूर्वाहन 10 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली।उसके बाद अपराहन करीब तीन बजे घर से निकल गयी।कुछ देर बाद परिजन उसे खोजने लगे तो कहीं पता नहीं चल सका ।सोमवार को शीतल बिगहा के पास नहर में शव होने की सूचना मिलने के बाद वे लोग वहां पहुंचे तो शव की पहचान गोल्डी के रूप में की गई ।परिजनों का कहना है कि पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई है । बताया जाता है कि मृतका के परिजन उसके शव को लेकर दाह संस्कार के लिए अपने पैतृक घर भगवानपुर चले गए।